Jaipur News : जयपुर में CHA पिछले 16 घंटे से अभी तक डटे हुए हैं पानी की टंकी पर
Feb 11, 2023, 11:37 AM IST
Jaipur News : जयपुर में CHA पिछले 16 घंटे से अभी तक पानी की टंकी पर डटे हुए हैं. बजट से नाराज CHA पिछले 16 घंटे से गांधीनगर स्थित पानी की टंकी पर डटे हुए. CHA का कहना पुलिस प्रशासन और अधिकारियों द्वारा अभी तक किसी प्रकार का सकारात्मक जवाब निकलकर नहीं आया है. मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक पानी की टंकी पर रहेंगे. प्रशासन द्वारा परेशान किया गया तो टंकी से छलांग लगाने की धमकी दी गई. कोविड स्वास्थ्य सहायक अपनी सेवा बहाली की मांग कर रहे है.