Jaipur News : मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा का सचिन पायलट को लेकर बयान
Apr 18, 2023, 08:53 AM IST
Jaipur News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का बयान सामने आया है. सचिन पायलट की तरफ से उठाए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संयम लोढ़ा ने कहा सरकार में रहते इतने साल चुप क्यों थे पायलट? बीते सवा 4 साल कहां गए थे पायलट? संयम लोढ़ा ने खुद के बयानों–भाषणों का जिक्र करते हुए बोले - विधानसभा में कई बार पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा चुका हूं.