Jaipur News| अशोकपुरा में कैब से टकराया एक बच्चा, परिजनों चालक से की मारपीट| Video Viral
Fri, 12 Jul 2024-12:06 pm,
Rajasthan, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके के अशोकपुरा में कैब से एक बच्चा टकराया, हालांकि हादसे में नहीं आई बच्चे को गंभीर चोट, वही बच्चे के परिजन और अन्य लोगों ने कैब चालक से की मारपीट, पत्थर से वार कर तोड़े कैब के कांच, पीड़ित कैब चालक दिनेश यादव ने कराया श्याम नगर थाने में मामला दर्ज, 11:30 बजे कैब चालक यूनियन द्वारा किया जाएगा श्याम नगर थाने का घेराव