Jaipur News: केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वाहन पर कल रोडवेज में सीटू यूनियन की हड़ताल
Feb 15, 2024, 14:28 PM IST
Jaipur latest News: राजस्थान में कल से सीटू यूनियन की हड़ताल ( CITU union strike ) रहेगी. केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वाहन पर कल ये हड़ताल ( Strike on the call of central labor organizations ) रहेगी. 21 सूत्री मांगों ( 21 point demands ) को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल ( state wide strike ) का आह्वाहन होगा. हालांकि जयपुर में सीटू पदाधिकारियों की संख्या कम है. लेकिन सीकर और हनुमानगढ़ के साथ कई जगह ऐसे हैं. जहां संख्या ज्यादा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-