Jaipur News: जलदाय विभाग में छुट्टी के दिन सफाई अभियान, विभाग के इंजीनियर्स ने की दफ्तर में सफाई
Feb 04, 2024, 18:46 PM IST
Jaipur latest News: जलदाय विभाग ( water supply department ) में आज छुट्टी के दिन दफ्तर खुले ( Offices open on holidays ) और सफाई अभियान ( cleaning campaign ) चलाया गया. विभाग के इंजीनियर्स ने दफ्तर में सफाई ( cleaning in office ) की. सफाई कर विभाग के इंजीनियर्स ने लोगों को स्वच्छता का संदेश ( message of cleanliness to people ) दिया. जलभवन ( Water Building ) समेत प्रदेश के सभी PHED दफ्तर खुले और सचिव समित शर्मा की पहल पर अभियान चलाया जा रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-