Jaipur News: जयपुर में गरजा बुलडोजर! अवैध मीट की दुकानों को हटाया गया
Feb 05, 2024, 17:09 PM IST
Jaipur News: पहले फर्जी पट्टा, उसके बाद जमीन पर टीनशैड,अब चला बुलडोजर. हैरिटेज निगम के किशनपोल जोन में कुरैशी कॉलोनी का मामला. सरकारी जमीन पर लोहे का टीनशैड लगाकर कब्जा किया था. आज नगर निगम हैरिटेज विजिलेंस टीम ने बुलडोजर चलाया. चांदपोल गेट के बाहर नगर निगम हैरिटेज प्रशासन ने कार्रवाई की. आयुक्त अभिषेक सुराना के निर्देशों के बाद कार्रवाई की गई. साथ में अवैध मीट की दुकानों को भी हटाया गया. देखिए वीडियो-