Jaipur News : राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध पर सीएम गहलोत ने राज्य के डॉक्टर्स से की अपील
Sun, 26 Mar 2023-10:32 am,
Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि राजस्थान का कोई भी नागरिक इलाज के अभाव में कष्ट ना पाए. प्रदेश का हर व्यक्ति इलाज के खर्च से चिंतामुक्त हो और उसे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो. इसी मानवीय सोच के साथ हमारी सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम (RTH) लागू किया है. यह गौरव का विषय है कि ऐसा कदम उठाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना, निरोगी राजस्थान और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं का धरातल पर सफल क्रियान्वयन होने से राजस्थान आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल स्टेट बनकर उभरा है. इसमें राज्य सरकार की नीतियों और निर्णयों के साथ-साथ चिकित्सक समुदाय का अहम योगदान है. हमारा कोरोना प्रबंधन देश-दुनिया में मिसाल कायम कर सका. इसमें भी चिकित्साकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.