Jaipur News: राधा मोहनजी मंदिर में फागोत्सव का रंग, बाल कलाकार ने राधा रूप में किया मनमोहक नृत्य
Feb 26, 2024, 17:30 PM IST
Jaipur News: दुर्गापुरा स्थित श्री राधा मोहनजी मंदिर में फागोत्सव की धूम शुरु हुई. फाल्गुन की शुरुआत के साथ ही मंदिर में भजनों के साथ नृत्यों की मनोहरी छटा बिखेरी गई. महिला मंडल दुर्गापुरा की ओर से फाग की शुरुआत की गई. एक बाल कलाकार ने राधा रूप में नृत्य किया. वहीं होली के भजनों पर राधा कृष्ण ने सखियों के साथ नृत्य किया गया. मंदिर में ठाकुरजी की आकर्षक और मनोहारी झांकी सजाई गई. मंदिर महंत जगदीश शर्मा ने बताया कि होली तक इसी प्रकार मंदिर में फागोत्सव मनाया जाएगा. देखिए वीडियो-