नहीं मिले पैसे तो ठेकेदार ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, मनाने के लिए DSP को आना पड़ा
May 05, 2023, 20:40 PM IST
Jodhpur News : जोधपुर में पानी की टंकी पर चढ़ गया कंस्ट्रक्शन ठेकेदार. सरपंच समेत पंचायत विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. बकाया भुगतान दिलाने की मांग की. डीएसपी समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. मामला शाहपुरा के जलदाय कार्यालय परिसर में स्थित टंकी का है .