Jaipur News: रामनवमी से पहले भगवा पर गहाराया विवाद, बालमुकुंद आचार्य ने लगाए कांग्रेस पर आरोप
Apr 15, 2024, 14:42 PM IST
Rajasthan News: रामनवमी से पहले गहराया भगवा को लेकर विवाद. आचार संहिता का हवाला देकर नगर निगम हेरिटेज भगवा झंडे उतार रही है. रामनवमी से पहले हिंदू धर्म में घर-घर पर भगवा झंडा लगाए जाते हैं. नगर निगम हेरिटेज के कर्मचारियों द्वारा भगवा झंडों के विरोध में उतरी संत समिति व भाजपा. कांग्रेस पर बीजेपी का बड़ा आरोप, कहा-परकोटे से हटवाये गये भगवा ध्वज कूड़े की ट्रॉली में डाले. भगवा ध्वज हटाने के लिए कांग्रेस ने लैटर लिखा था.