Jaipur News : दबंग IPS दिनेश एमएन को मिली राजस्थान क्राइम ब्रांच की कमान, अब अपराधियों के ऐसे छुड़ाएंगे छक्के
Feb 15, 2023, 19:37 PM IST
Rajasthan Crime Branch: राजस्थान की अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए 75 आईपीएस ( IPS ) अफसरों का तबादला कर इधर से उधर कर दिया. वही आईपीएस अफसर दिनेश एमएन (IPS Dinesh MN) को एडीजी एसीबी-2 जयपुर से एडीजी पुलिस क्राइम ब्रांच राजस्थान जयपुर (Jaipur) के पद पर भेजा गया है. इस दौरान नई जिम्मेदारी पर एडीजी दिनेश एमएन ( ADG Dinesh MN ) ने कहा कि राजस्थान में अपराध के नए ट्रेंड्स और उससे जुड़े अपराधियों के खिलाफ राज्य पुलिस ( Rajasthan Police ) मुहीम छेड़ेगी. वही राज्य में पनप रहे संगठित अपराध के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और कोर्ट की मदद से ऐसे अपराधियों की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई करने की बात कही. राजस्थान ( Rajasthan ) में दिनेश एमएन की फिर चर्चा हो रही है.