Jaipur News : चौमूं में एडवोकेट पर जानलेवा हमला व मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
Mar 08, 2023, 12:40 PM IST
Jaipur News : राजधानी जयपुर के चौमूं शहर के नया बाजार के पास स्थित भूखमरियों के मौहल्ले में बाइक पर बैठे एडवोकेट पर अचानक तीन-चार युवकों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारपीट की घटना को अंजाम देकर जानलेवा हमला कर दिया. देखते ही देखते मौके पर अन्य लोग एकत्रित हो गए और मामले को शांत करवाया. वकालत मामले को लेकर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट व जानलेवा हमला करने की बात सामने आई है. वही एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट का पूरा घटनाक्रम कैद हो गया. चौमूं निवासी एडवोकेट प्रदीप शर्मा ने आरोपी युवक पीयूष शर्मा व दीपक शर्मा पुत्र रमेशचंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.