Amer News: हथिनी रूपा की मृत्यु, बीमार चल रही 18 नम्बर हथिनी रूपा की बीती रात हुई मौत
Jun 13, 2024, 10:00 AM IST
Jaipur, Amer News: हाथी गांव से आ रही इस वक्त की बुरी खबर 18 नंबर हथिनी रूपा की हुई मृत्यु 31 मई को गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर पड़ी थी रूपा आमेर के ठाठर कॉलोनी में 31 मई को हुई थी घटना वन विभाग के चिकित्सक कर रहे थे हथिनी का इलाज लेकिन कल देर रात हुई हथिनी की मौत मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार, देखें वीडियो