Jaipur News: जयपुर में जलभराव को लेकर पानी में बैठकर कर किया प्रदर्शन, देखिए वीडियो
Jul 05, 2023, 14:33 PM IST
Jaipur News: जयपुर में जलभराव को लेकर प्रदर्शन किया गया. रामपुरा रोड पर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों ने पानी में बैठकर कर प्रदर्शन किया. 2 सप्ताह से जलभराव के बाद पानी की निकासी नहीं हुई है. इसके विरोध में लोगों ने पानी में उतर कर जल समाधि ली. स्थानीय लोगों ने कहा कि चुनाव के समय वोट मांगने तो नेता आ जाते है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई झांकता तक नही है. समस्या को लेकर लोगों ने UDH मंत्री से लेकर JDA, निगम के चक्कर काट चुके है.