Jaipur News : फीस बढ़ने को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन शुरू, क्या बोले शिक्षा मंत्री
Apr 08, 2023, 00:00 AM IST
Jaipur News : प्रदेश में नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही अभिभावकों के धरने प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा संकुल, निजी स्कूल में प्रदर्शन का दौर जारी है. शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल संचालकों को नसीहत देते हुए कहा कि फीस वृद्धि में अधिक बढ़ोतरी नहीं करें. बढ़ोतरी करनी ही है तो स्कूल और अभिभावक परामर्शदात्री समिति की बैठक के बाद फीस वृद्धि का कोई फैसला ले. इस भर्ती को लेकर सरकार के दखल पर शिक्षा मंत्री ने कहा मामला अदालत में लंबित है, इसलिए अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा.