Jaipur News: जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मियों का धरना प्रदर्शन, सरकार को बर्बाद करने की दी चेतावनी !
Mar 14, 2023, 12:33 PM IST
Jaipur News: जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश सहित जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया जा रहा है. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कर्मचारियों की भर्ती करने और वेतन का स्थाई समाधान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन कर कलेक्टर और रोडवेज एमबी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. रोडवेज कर्मचारी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 5000 कर्मचारियों की भर्ती करने और 1000 नई बसों को खरीदने समेत 11 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों की ओर से राजस्थान के सभी रोडवेज डिपो पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करके बजट की प्रतियां जलाई.