Jaipur News : बीसलपुर प्रोजेक्ट पर शटडाउन के बावजूद कम सप्लाई हुआ पानी
Jun 06, 2023, 13:04 PM IST
Jaipur News : जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट पर अफसरशाही भारी पड़ गई है. जयपुर में शटडाउन के बावजूद कल 3.50 करोड़ लीटर पानी कम सप्लाई हुआ है. 530 MLD की बजाय 495 MLD पानी सप्लाई हुआ है. बीसलपुर जयपुर प्रोजेक्ट SE सतीश जैन ने सूचना नहीं दी थी. जयपुर में शटडाउन की इंजीनियर्स को रात तक सूचना नहीं थी. PHED इंजीनियर्स एक दूसरे को फ़ोन कर क्रोस चेक कर रहे थे, अब जयपुर में फील्ड इंजीनियर्स को परेशानियां हो रही है.