Jaipur news: शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के मांगे आंकड़े, फिर होगा एकीकरण
Sep 10, 2024, 09:29 AM IST
Jaipur news: जयपुर से खबर है जहां सरकारी स्कूलों का फिर एकीकरण होगा. जिसकी वजह से शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के आंकड़े मांगे है. एक ही परिसर में चल रही स्कूलों की डिटेल्स मांगी गई है. वही भवन सहित नामांकन की डिटेल भिजवाने के निर्देश भी दिए गए है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुके)-