Jaipur news: JK लोन अस्पताल से खबर, महिला नर्सिंग कार्मिक पर मारपीट का आरोप
Nov 12, 2024, 11:59 AM IST
Jaipur news: JK लोन अस्पताल से जुड़ी खबर है. जहां महिला नर्सिंग कार्मिक और ठेकाकर्मी स्टाफ के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद महिला नर्सिंग कार्मिक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. अस्पताल के सभी ठेकाकर्मी पोर्च पर एकजुट हुए है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-