Jaipur News: राजस्थान की बेटी दिव्याकीर्ति को अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित, CM भजनलाल ने दी शुभकामनाएं
Dec 24, 2023, 18:03 PM IST
Jaipur latest News: दिव्याकीर्ति ( Divyakirti ) ने घुड़सवारी ( horse riding ) में अर्जुन अवार्ड ( Arjun Award ) जीता है. अर्जुन अवार्ड जीतकर दिव्याकीर्ति जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. बात-चीत के दौरान दिव्याकीर्ति ने कहा कि बचपन से ही उन्हें घोड़ों से प्यार है. 7 वीं कक्षा से ही घुड़सवारी की तैयारी शुरू कर दी थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-