Jaipur News : जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल विरोध के दौरान टैक्सी चालक से डॉक्टर्स ने की मारपीट
Mar 24, 2023, 11:45 AM IST
Jaipur News : जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल विरोध कर रहे डॉक्टर्स ने टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर दी. टैक्सी चालक से मारपीट मामले में चालक ने एफआईआर दर्ज करवा दी है. मिली जानकारी के अनुसार जेएलएन मार्ग को डॉक्टर्स द्वारा गुरुवार को जाम कर रखा था. इस दौरान दौरान डॉक्टर्स ने एयरपोर्ट जा रहे एक टैक्सी चालक से मारपीट कर दी. डॉक्टर्स ने टैक्सी चालक से धक्का मुक्की कर उसकी गर्दन पकड़ कर हाथापाई की. जिसके बाद टैक्सी चालक राजेन्द्र ने एसएमएस पुलिस थाने ने प्रदर्शन कर रहे 6 अज्ञात लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हैं.