Jaipur News: गर्मी का कहर! आमेर में लक्ष्मी नाम की हथिनी भीषण गर्मी से गश खाकर गिरी
May 31, 2024, 09:41 AM IST
Jaipur News: भीषण गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा, राजस्थान में गर्मी का सितम सब पर कहर ढा रहा है, वहीं जरपुर के आमेर से एक खबर सामने आ रही है जहां गर्मी के चलते एक हथिनी बेहोश होकर गिर गई, ठाठर कॉलोनी में टहलते हुए गर्मी से गश खाकर गिरी,भीषण गर्मी का असर हथनी पर भी देखा गया, देखें वीडियो