Jaipur News : जयपुर में दो दिन तक इस वजह से दो दिन तक नहीं मिलेगा पानी, होगी पानी की किल्लत !
Jun 06, 2023, 11:17 AM IST
Jaipur News : जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर पेयजल परियोजना की जल वितरण की लाइन में बड़ा लीकेज आ गया है. टोडारायसिंह और मालपुरा के बीच पाइपलाइन में लीकेज हुआ है. इसकी मरम्मत का काम शुरू किया गया है. इसके चलते आगामी छह जून से लेकर सात जून की सुबह तक पानी की सप्लाई लाखों घरों में बंद रहेगी.