Jaipur News: जयपुर में BJP के हल्ला बोल के दौरान सभा में कुर्सियां दिखाई दी खाली ! देखिए वाडियो
Aug 01, 2023, 13:07 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी गहलोत सरकार पर जबर्दस्त तरीके से हमलावर हो गई है. बीजेपी अपने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत आज राजधानी जयपुर में सचिवालय का महाघेराव कर रही है. महाघेराव के दौरना सभा स्थल पर कुर्सियां खाली दिखाई दी है. इस दौरान भाजपा ने आरोप लगाए की पुलिस की तरफ से रैली में आने वाली लोगों की गाडियों को रोका गया है.