Jaipur News: ED ने महेश जोशी को भेजा समन, सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने का दिया निर्देश
Jaipur latest News: JJM घोटाले मामले में ED ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को कल जयपुर प्रवर्तन निदेशालय में बुलाया. महेश जोशी को JJM में 2000 करोड़ के घोटाले को लेकर बुलाया. होगी पूछताछ ED के समन पर पूर्व PHED मंत्री महेश जोशी बोले कल दोपहर में ED का समन मिला था. फिलहाल महेश जोशी वकील की सलाह ले रहे हैं. इससे पहले महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया से पूछताछ हो चुकी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-