Jaipur News: शिक्षा मंत्री BD Kalla ने अध्यापकों को दी बड़ी सौगात
Sep 03, 2022, 14:25 PM IST
Jaipur News में शिक्षा मंत्री BD Kalla ने अध्यापकों को बड़ी सौगात दी है. Jaipur में वरिठ अध्यापकों (Teachers) की तबादला सूची जारी कर दी गई है. शिक्षा मंत्री (Minister Education) BD Kalla ने 482 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों की सौगात मिली है. माध्यमिक शिक्षा (Secondary Education) निदेशालय ने तबादला सूची जारी कर दी है.