Jaipur News: माइनिंग ब्लास्ट पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, देखें वीडियो
Jan 16, 2024, 19:53 PM IST
Jaipur latest News: माइनिंग ब्लास्ट ( mining blast ) पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ( Education Minister Madan Dilawar ) ने बड़ा बयान दिया है. कहा- अगर माइनिंग ब्लास्ट के कारण स्कूल भवन ( school building ) के कमरों में दरारें आई हैं. 'बच्चों पर संकट है तो इस मामले को दिखाऊंगा' 'खान विभाग के अधिकारियों से भी बात करूंगा' 'बच्चों की पढ़ाई प्राथमिकता है' 'बच्चों का जीवन और पढ़ाई हमारे लिए सर्वोपरि है. इस कीमत पर कुछ मंजूर नहीं होगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-