Jaipur News: जयपुर में जल संकट की परेशानी को लेकर आपात बैठक
Oct 02, 2022, 14:19 PM IST
Jaipur News: जयपुर में जलसंकट पर आपात बैठक हुई. मीटिंग अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरसी मीना ने ली. जयपुर शहर में ट्यूबवेल के जरिए पीनी पहुंचाने की व्यवस्था पर वैकल्पिक चर्चा की गई. बैठक में सभी एक्सईएन, SE मौजूद रहे.