Jaipur news: फर्जी IRS हुआ डिटेन, दबिश के दौरान मिली 25 लड़कियां
Nov 10, 2024, 16:47 PM IST
Jaipur news: जयपुर से खबर है जहां फर्जी IRS को पुलिस ने डिटेन किया है. जिसके बाद NCB और विद्याधर नगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. NCB की महिला अधिकारी ने FIR दर्ज करवाई थी. होटल पर दबिश देने पर पता चला आरोपी ने 25 से ज्यादा लड़कियों को फंसा रखा था. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-