Jaipur News : किसानों की पदयात्रा पहुंची जयपुर, MSP और ERCP के साथ साथ ये है मांगे
Feb 28, 2023, 18:00 PM IST
Jaipur News : किसानों की पदयात्रा जयपुर पहुंची. किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी कानून लागू करने,यमुना का पानी जयपुर,सीकर और नागौर जिले में पहुंचाना और 1994 के समझौते की पालना करना,पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को पूर्ण करने के लिए लागत का बजट में आवंटन करते हुए 13 जिले के सभी बांधों और नदियों को जोड़ना