jaipur news: किसानों ने फसल खराबे को लेकर किया कूच, मांग रहे तीन साल का मुआवजा
Sep 16, 2024, 15:35 PM IST
jaipur news: दूदू से बड़ी खबर है. जहां फसल खराबे की मांग को लेकर किसानों ने जयपुर कूच किया है. जयपुर के पंत भवन के लिए निकले किसानों को दूदू मे रोका गया. इसको लेकर प्रशासन- किसानों के बीच सहमति नहीं बनी है. जिसमें किसान तीन साल के क्लेम की मांग कर रहें है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-