Jaipur News: सर्वे करने आई JDA टीम का किसानों ने किया विरोध, नारेबाजी कर किसान कर रहे प्रदर्शन
Jaipur News: जयपुर हरमाड़ा में नींदड़ आवासीय योजना से जुड़े मामले में सर्वे करने आई JDA की टीम का किसानों ने विरोध किया. JDA के खिलाफ नारेबाजी कर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. 1350 बीघा भूमि को लेकर पहले भी किसान आंदोलन कर चुके हैं. इस बार सर्वे में किसानों को साथ नहीं लेने पर आक्रोश जताया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-