Jaipur News : आमेर के चावंड का मंड में गलीचा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अपरा तफरी !
Apr 07, 2023, 10:30 AM IST
Jaipur News : जयपुर के आमेर के चावंड का मंड़ में गलीचा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के बेसमेंट में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग की सूचना पर 6 दमकल की गाड़ियों सहित टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया गया. फैक्ट्री के बेसमेंट में आग लगने के कारण जेसीबी से दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया.