Jaipur News : शाहपुरा में इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों का जमकर हंगामा
Mar 01, 2023, 16:22 PM IST
Jaipur News : जयपुर के शाहपुरा में निजा अस्पताल में महिला मरीज की मौत पर परिजनों का गुस्सा फूट गया. इस दौरा परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अस्तपाल परिजसर में जमकर हंगामा हुआ और तोड़फोड़ कर अस्पताल के गेट पर शव रख कर प्रदर्शन किया गया. परिजनों ने दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. मिली जानकारी के अनुसार महिला की तबियत खराब होने पर परिजन महिला को शाहपुरा के रजनीश अस्पताल लेकर आए थे. ऑपरेशन के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया. इस दौरान महिला की मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने रजनीशन अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.