Jaipur News: ERCP को लेकर पिछले 5 वर्षों तक हर स्तर तक राजनीति हुई- गजेंद्र सिंह शेखावत
Feb 04, 2024, 19:06 PM IST
Jaipur News: ERCP को लेकर केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रेस कॉन्फ्रेंस ( press conference ) कर रहे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ERCP को लेकर पिछले 5 वर्षों तक हर स्तर तक राजनीति हुई. लाभों की प्रतिपूर्ति ( reimbursement of benefits ) करने में केंद्र राज्यों के बीच MOU हुए. लेकिन पहले जो लोग राजनीति कर रहे थे. वे अब भी राजनीति कर रहे हैं. विधानसभा में विपक्ष द्वारा टिका टिपण्णी की गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-