Jaipur News: गणपति प्लाजा के तोड़े गए लॉकर्स, भारी संख्या में नगदी बरामद
Nov 10, 2023, 20:27 PM IST
Jaipur today latest News: गणपति प्लाजा ( Ganpati Plaza ) में काले धन ( black money ) के दावे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. प्राइवेट लॉकर्स ( private lockers ) में इनकम टैक्स ( Income Tax ) की कार्रवाई के दौरान लॉकर्स से भारी संख्या में नोट मिले ( huge amount of notes ) हैं. प्राइवेट लॉकर्स को लेकर इनकम टैक्स की जांच जारी है. पहले फेज ( first phase ) में 2 लाकर्स काटकर ( cutting 2 lockers ) भारी मात्रा में नगद निकाले. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-