Jaipur News: JJM घोटाले में ED की जांच हुई और तेज, गणपति-श्री श्याम ट्यूबवेल फर्म की बढ़ेगी मुश्किलें
Tue, 20 Feb 2024-4:37 pm,
Jaipur latest News: JJM घोटाले में ED की जांच और भी तेज ( ED investigation into JJM scam intensifies ) हो गई है. गणपति श्री श्याम ट्यूबवेल फर्म () की मुश्किलें और बढ़ेंगी. ED के डिप्टी डायरेक्टर आनंद प्रकाश का PHED को खत दोनों फर्मों की 2020 से 2023 तक तीन साल की डिटेल मांगी है. इरकॉन के सर्टिफिकेट से तीन सालों में किसने टेंडर दिया. कितना भुगतान किया, कितना काम किया ED ने ये डिटेल मांगी है. लेकिन ED के पत्र को भी PHED गंभीरता से नहीं ले रहा है. एक महीने बाद भी अब तक विभाग ने रिपोर्ट नहीं सौंपी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-