Jaipur News: मंडी में नहीं पहुंच रहा लहसुन, 300-400 रूपये किलो तक पहुंच गया दाम
Feb 12, 2024, 13:07 PM IST
Jaipur News: मंडी में लहसुन की आवक में कमी आने से महंगे हुए लहसुन के दाम. महंगे दामों पर लहसुन की बिक्री होने से आम आदमी की थाली से लहसुन गायब हुआ. मुहाना मंडी में लहसुन थोक में 300 रू किलों भाव में बेचे जा रहे. तो वहीं बाजार में रिटेल में लहसुन 400 रू किलो भाव में बेचे जा रहे हैं. बिन लहसुन के कारण सब्जी का तडका भी बिगड रहा है. चाइना, तुर्की समेत अन्य देश और भारत देश के अन्य राज्यों से लहसुन की आवक नहीं होने से महंगे दामों पर मंडी में बेचे जा रहे हैं. अब 10 मार्च तक ही मंडी में लहसुन के दामों में कमी होना बताया जा रहा है. देखिए वीडियो-