Jaipur News: गहलोत सरकार ने फिर से दिन में किसानों को बिजली का किया वादा, किसानों को चार ब्लॉक में मिलेगी बिजली
Sat, 05 Nov 2022-6:57 pm,
Jaipur News: गहलोत सरकार ने किसानों को रबी फसल सीजन को देखते हुए सरकार ने अब किसानों को चार ब्लॉक में बिजली सप्लाई का निर्णय किया है. किसानों के लिए डिस्कॉम ने चार कृषि ब्लॉक तय किए हैं. पहला ब्लॉक सुबह 9 बजे से दूसरा ब्लॉक सुबह साढ़े 10.30 बजे शुरू होगा. तीसरा ब्लॉक रात दस बजे और चौथे ब्लॉक में 11 बजे से बिजली दी जाएगी. हालांकि अब तक तय प्लान के अनुरूप काम नहीं हो पाया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)