Jaipur News : जल जीवन मिशन में गहलोत सरकार ने मार्च में किया शानदार काम
Mar 30, 2023, 11:32 AM IST
Jaipur News : जयपुर में जल जीवन मिशन के तहत अशोक गहलोत सरकार ने मार्च में शानदार काम किया है. JJM में आखिरी के 3 महीने में PHED का कमाल देखने को मिला है. इस साल 13 लाख 50 हजार से अधिक जल कनेक्शन हुए, अप्रैल-दिसंबर 2002-23 तक 7.5 लाख कनेक्शन हुए. जनवरी से अब तक 6 लाख से ज्यादा पेयजल कनेक्शन हुए. जिसमे मार्च में ही 3 लाख घरो तक पंहुचा पानी यानि इस साल के 44% पानी के कनेक्शन आखिरी के 3 माह में हुए. जबकि अकेले मार्च में ही 22% कनेक्शन हुए.