Jaipur news: योजना भवन में मिली सोने की ईंट और नकदी, ED की टीम पहुंची सचिव IT कक्ष के पास
Aug 16, 2023, 19:38 PM IST
Jaipur news: राजस्थान के योजना भवन में सोने की ईंट-नगद मिलने का मामला सामने आया है. ED की टीम सचिव IT के कक्ष के पास पहुंची. सचिवालय से 3 अधिकारियों का दल योजना भवन के लिए निकला. योजना भवन में 207 नंबर के कक्ष में अब नोटिस देंगे. ED की कार्रवाई के बारे में नोटिस दिया जाएगा. साथ ही और भी जानकारी ली जा रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-