Jaipur News : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 40 लाख का सोना, कैप्सूल रूप में छुपाकर लाए थे तस्कर
जी राजस्थान वेब टीम Thu, 01 Jun 2023-6:09 pm,
Jaipur News : जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी पर कस्टम अधिकारियों की बडी कार्रवाई की गई. एयर एशिया की फ्लाट द्वारा यात्री ने बैंकॉक से जयपुर तस्करी का सोना तीन कैप्सूल रूप में सोना लाया गया. इन तीन सोने के कैप्सूल का वजन 715 ग्राम बताया गया है. इंटरनेशनल बाजार में सोने की कीमत 40 लाख रूपए बताई जा रही है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने संदिग्ध मानते हुए मेडिकल जांच में कैप्सूल के रूप में रेक्टम में छुपाकर यात्री सोना ला रहा था. कस्टम विभाग द्वारा यात्री से पूछताछ की जा रही है.