Jaipur News : राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स के आंदोलन को सरकारी डॉक्टर्स का समर्थन, लोग परेशान अस्पतालों में भीड़
Mar 28, 2023, 15:49 PM IST
Jaipur News : राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सड़कों पर उतरे डॉक्टरों का विरोध लगातार जारी है. डॉक्टर्स के आंदोलन को सरकारी डॉक्टर्स का समर्थन मिल रहा है. साथ ही डॉक्टर्स के आंदोलन में मेडिलकल टीचर्स भी समर्थन में आ गए हैं. इस दौरान राजस्थान में प्रतावित महाबंद को मेडिकल टीचर्स ने अपना समर्थन दिया है. मेडिकल टीचर्स के संगठन RMCTA औऱ MCTAR ने महाबंद का ऐलान किया है. इस दौरान इमरजेंसी और आईसीयू की सेवा चालू रखने की घोषणा की गई है. इस बीच सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर और डॉक्टर्स के बीच एक हैल्थी मुलाकात हुई थी.