Jaipur News: गुर्जरों की आपसी लड़ाई अब जगजाहिर हुई
Nov 21, 2022, 21:40 PM IST
आरक्षण पर आर-पार करने वाले गुर्जरों की आपसी लडाई अब जगजाहिर हो गई है. एकजुटता की मिसाल देने वाले गुर्जर नेताओं में आपसी फूट खुलकर दिखाई दे रही है. जो गुर्जर नेता कर्नल किरोडी बैंसला के साथ आंदोलन को मजबूत करते थे. अब वही नेता एक दूसरे कड़े शब्दों में तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड रहे.