Jaipur News: राजधोक टोल पर ट्रक ने मारी पुलिस चेतक में टक्कर, पुलिस ड्राईवर का निधन
Dec 18, 2024, 11:59 AM IST
Jaipur News: राजधोक टोल प्लाजा पर हुई दर्दनाक घटना, देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पुलिस चेतक में टक्कर मार दी. जिस से चेतक के बाहर खड़े अतर सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई. तेज रफ्तार ट्रक चेतक को टक्कर मारने के बाद आगे खड़े 1 अन्य ट्रक एवं दूध के टैंकर से जाकर भिड़ गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-