Jaipur News : दूदू में सीमेंट बलगर व अल्टो कार की जबरदस्त टक्कर, मची चीख-पुकार, हादसे में 7 लोगों की मौत
May 04, 2023, 14:42 PM IST
Jaipur News : जयपुर के दूदू में सीमेंट बलगर व आल्टो कार की जबरस्त टक्कर हो गई. सीमेंट टैंकर बलगर का टायर फटने से कार पर बलगर जा गिरा. इस दौरान दूदू से अजमेर जा आल्टो गाड़ी को टैंकर ने चपेट में ले लिया. जिस हादसे में आल्टो गाड़ी में सवार बच्चो सहित 07 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही मोटरसाइकिल को भी चपेट में ले लिया. घटना में 03 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस शवो को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है. नेशनल हाइवे जयपुर अजमेर पर रामनगर के पास ये बड़ा हादसा हुआ.