Jaipur News : राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में अस्पतालों ने किया महाबंद का ऐलान
Mar 28, 2023, 17:42 PM IST
Jaipur News : राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में अस्पलालों ने महाबंद का ऐलान किया है. इस दौरान सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने खभी अपना समर्थन दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पतालों में भी इलाज नहीं मिलेगा. इस दरौन इमरजेंसी और आईसीयू सेवाएं चालू रहेंगी. 30 मार्च से निजि डॉक्टर्स आमरण अनशन पर बैठेंगे.