Jaipur News : राजस्थान में आवासन मंडल राज्य के 14 जिलों के 17 शहरों में बनाएगा फ्लैट-विला
Mar 01, 2023, 15:19 PM IST
Jaipur News : आवसन मंडल राजस्थान के 14 जिलों के 17 शहरों में एक साथ आवासीय और व्यवसायिक स्कीम लॉन्च की हैं. इस दौरान अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ( Shanti Kumar Dhariwal ) ने 27 योजनाओं का शुभारंभ कर दिया है. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) ने प्रदेश के 14 जिलों के 17 शहरों में एक साथ आवासीय और व्यवसायिक स्कीम लॉन्च की हैं. इनमें कुल 4569 फ्लैट-स्वतंत्र आवासों के लिए योजनाए लॉंच हुई हैं. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने करीब 20 साल बाद जयपुर में इंडिपेंडेंट हाउस (Independent House) की स्कीम लॉन्च की है. इनमें जयपुर में 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट्स वाली 6 मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की स्कीम को भी शामिल किया गया है. इनके लिए 1 मार्च से आवदेन किए जा सकते हैं.