Jaipur News: झोटवाड़ा के रघुनाथ पुरी में केके मॉल में अवैध निर्माण ने ली एक व्यक्ति की जान
Apr 29, 2024, 10:26 AM IST
Rajasthan, Jaipur News: जयपुर झोटवाड़ा में बिल्डिंग पर हो रहे अवैध निर्माण ने ली एक व्यक्ति की जान, झोटवाड़ा के रघुनाथ पुरी की घटना के के मॉल में चल रहा था निर्माण, छत की सेटिंग के समय ऊपर से फांटा गिरा एक व्यक्ति पर जिससे व्यक्ति की जान चली गई, रविवार सुबह की घटना जिम्मेदार विभाग आंखे मूंदे रहा, स्थानीय व्यापारियों ने लगाया आरोप बिल्डिंग में हो रहा निर्माण अवैध