Jaipur News: रोप-वे से 3 मिनट में होंगे बिना सूंड वाले बालरूप भगवान श्रीगणेश के दर्शन
Dec 17, 2022, 12:55 PM IST
Jaipur News: बिना सूंड वाले बालरूप भगवान श्रीगणेश के दर्शनों के लिए अब 365 सीढियां नहीं चढनी पडेगी. यदि सबकुछ ठीक रहा तो रोप-वे में बैठकर भक्त सिर्फ तीन मिनट में गढगणेश मंदिर के भगवान श्रीगणेश के दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए प्रयास तेज किए गए हैं. देखिए वीडियो- (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)